Sunday, 10 April 2016

केसर के २ पत्ते से करें यह सरल उपाय तो घर में होगा स्थिर लक्ष्मी का वास और धन में बरकत


चक्की पर गेहूं पिसवाने जाते समय तुलसी के ग्यारह पत्ते गेहूं में डाल दें। एक लाल थैली में केसर के २ पत्ते और थोड़े से गेहूं डालकर मंदिर में रखकर फिर इन्हें भी पिसवाने वाले गेंहू में मिला दें, धन में बरकत होगी और घर में स्थ्रि लक्ष्मी का वास होगा। आटा केवल सोमवार या शनिवार को पिसवाएं।



No comments:

Post a Comment