Friday, 11 March 2016

यदि शनि की साढ़ेसती या ढैया चल रही हो अथवा शनि सातवें भाव में होकर विवाह में करा रहा हो विलम्ब तो बाँसुरी का यह प्रयोग दिलाता है दोष से मुक्ति


यदि किसी व्यक्ति की जन्मकुण्डली में शनि सातवें भाव में अशुभ स्थिति में होकर विवाह में देर करवा रहे हो, अथवा शनि की साढ़ेसती या ढैया चल रही हो, तो एक बाँसुरी में चीनी या बूरा भरकर किसी निर्जन स्थान में दबा देना लाभदायक होता है इससे इस दोष से मुक्ति मिलती है.



 

No comments:

Post a Comment