Wednesday, 9 March 2016

प्रेम विवाह में सफलता के लिए अचूक उपाय


यदि आप किसी से प्रेम करते या करती हैं और विवाह भी करना चाहते हैं लेकिन किसी कारण से विवाह नही हो पा रहा हो या कोई व्यक्ति विवाह के खिलाफ हो या अन्य कोई समस्या आ रही हो तो शुक्ल पक्ष में गुरूवार को जब कोई शुभ मुहर्त हो तब भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी  के मंदिर में या भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी के चित्र  के सामने निम्नलिखित मन्त्र का जाप करें।  मन्त्र इस प्रकार है :- 

" ॐ लक्ष्मी नारायणाय नमः "

मन्त्र की तीन माला जप स्फटिक की माला पर प्रतिदिन करनी है और यह जप लगातार तीन माह तक प्रतिदिन करना है। युवतियां अपने मासिक के दिनों में जप न करें। इसके अतिरिक्त जप काल के तीन माह तक प्रति गुरूवार को भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी  के मंदिर में प्रसाद भी चढ़ाये और अपने विवाह के लिए मन ही मन प्रार्थना भी करें। 

याद रखें यह उपाय शुक्ल पक्ष में गुरूवार को जब कोई शुभ मुहर्त हो तभी आरम्भ करें। 

No comments:

Post a Comment