अनेक बार बहुत छोटी-छोटी बाते जिसे हम नजर अंदाज कर देते है, के कारण भी हमारी मानसिक परेशानियाँ समाप्त नहीे हेाती। अतः इन बातों को ध्यान रखना अनिवार्य है जैसे-
1-घर के पूजा घर में कभी दो शिवलिंग और तीन गणेश मूर्ति साथ न रखें।
2- भोजन करने के बाद रात्रि मे कोई बर्तन बिना धोए न छोडे।
3-घर के मुख्य द्वार के भीतर पायदान रखें। हो सके तो काले रंग का पायदान रखें।
4-घर क जूते-चप्पलों के लिए एक निश्चित स्थान बनाएॅ। हो सके तो एक अलमारीनुमा स्थान बनाएॅ जहाॅ सभी जूते-चप्पले रखें और दरवाजा बंद कर दें अर्थात् जूते-चप्पले बिखरे हुए दिखाई न दें।
5-घर में जहाॅ मटकी और पीने का पानी रखा है वहाॅ जूते-चप्पल न ले जाएॅ और प्रतिदिन उस स्थान को साफ-सुथरा रखें।
6-स्नान घर मे अथवा घर मे कहीं भी नल से पानी न टपके और साथ ही बाल्टियाॅ और पाईप आदि बिखरे हुए न हों।
7-घर में झाडू को आदरपूर्वक साफ-सफाई के बाद ऐसे निश्चित स्थान मे रखें कि किसी आने-जाने वाले को दिखाई न दें।
8-कभी देा या तीन झाडू एक साथ न रखें।
9-घर के शौचालय मे एक कटोरे मे नमक भरकर रखें।
No comments:
Post a Comment